YOGA;योग से दूर हो सकती हैं लाइफ स्टाइल संबंधी बीमारियां,शोध आधारित परिणाम पर जोर
0 एम्स में योग का विशेष शिविर
रायपुर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में योग पर विशेष सत्र आयोजित कर इसे दिनचर्या का भाग बनाने पर जोर दिया गया जिससे लाइफ स्टाइल संबंधी रोगों को नियंत्रित किया जा सके।
विशेष सत्र में योग विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रकार के योगासन और प्राणायाम की विशेषताओं को बताते हुए इसका अभ्यास करवाया। कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अशोक जिंदल ने वर्तमान परिदृश्य में योग की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए इसका जन सामान्य के जीवन में विशेष महत्व बताया। उनका कहना था कि योग और प्राणायाम की मदद से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे रोगों को आसानी के साथ नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने योग से होने वाले लाभ पर विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से शोध करने के लिए चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया।
चिकित्सा अधिकारी (योग) डॉ. विक्रम पई ने योग के माध्यम से समाज को स्वस्थ बनाने के आयुष विभाग के संकल्प को दोहराया। विशेष सत्र में अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल, अधिष्ठाता (शोध) प्रो. सरिता अग्रवाल और प्रो. अनिल गोयल सहित विभिन्न चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की ओर से रजिस्ट्रेशन डोम में रोगियों और उनके परिजनों के लिए पोस्टर लगा कर योग के महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही एम्स में एक माह से चल रहा योग का विशेष कैंप भी संपन्न हो गया।