रोजगार

ARMY; भारतीय थलसेना भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी तक धमतरी में ,रायपुर जिले के युवा भी भाग ले सकते हैं

रायपुर, भारतीय थलसेना द्वारा मई–जून 2025 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम – सी.ई.ई.) का आयोजन किया गया था। सी.ई.ई. में उत्तीर्ण युवाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक इनडोर स्टेडियम, धमतरी में किया जा रहा है।

उक्त लिखित परीक्षा (सी.ई.ई.) में रायपुर जिले से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों इनडोर स्टेडियम, धमतरी में भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकते हैं। भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। सोनकर भवन, रामबाग, विंध्यवासिनी वार्ड में ठहरने हेतु नोडल अधिकारी अश्विनी पाटकर (8103350625), रैन बसेरा, जिला अस्पताल के लिए नोडल अधिकारी राजकुमार सिन्हा (9827974636), सामुदायिक भवन, मराठा मंगल भवन के पास, मराठा पारा के लिए नोडल अधिकारी गिरीश गजपाल (7898388835) एवं राखेचा भवन, साल्हेवार पारा रोड में ठहरने के लिए नोडल अधिकारी चेतन साहू (7398734489) से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button