Foods
खाद्य तेल के दाम में भारी गिरावट; इतना सस्ता हो गया तेल
रायपुर। आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी बात है कि उन्हें रोजाना की रसोई में थोड़ी और राहत मिली है। पखवाड़े भर में खाद्य तेलों की कीमतों में 100 रुपये प्रति टिन की गिरावट आई है। थोक बाजार में इन दिनों खाद्य तेल पामोलीन 1500 रुपये, सोयबीन रिफांइड 1650, गोल्ड लाइन 1650, फार्च्यून तेल 1650 रुपये, सरसो तेल 2060 रुपये(लाल गुलाब) प्रति टिन बिक रहा है।
इसके साथ ही खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें भी इन दिनों 100 रुपये लीटर तक पहुंच गई है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि विदेशों से आयातित खाद्य तेलों की कीमतें ज्यादा सस्ती हुई है,इसका मुख्य कारण तो यही है कि आयात शुल्क इन दिनों पूरी तरह से माफ है। बताया जा रहा है कि 30 जून तक खाद्य तेलों में आयात शुल्क माफ ही रहेगा। खाद्य तेलों में राहत के चलते इन दिनों इसकी मांग भी बढ़ने लगी है।