घटिया कोयले को उच्च क्वालिटी का बताकर किया लाखों का घपला; चार गिरफ्तार
रायपुर , सिलतरा स्थित एक कंपनी का कर्मचारी घटिया क्वालिटी के कोयले की जांच कर उच्च क्वालिटी का होने का फर्जी रिपोर्ट देता रहा। पिछले दो साल से कंपनी घटिया क्वालिटी के कोयले की खरीदी करती रही। इस तरह उसने लाखों का घपला किया।
इस गोलमाल में कंपनी के चार कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस ने चारों आरोपित लीलाधर साहू, रविंद्र वर्मा, परसराम निषाद और मेघनाथ निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। घटिया कोयले से जब प्रोडक्शन में दिक्कत आने लगी तब कंपनी के अफसरों ने जांच कराई और फर्जीवाड़ा फूटा।
कंपनी की ओर पुलिस में शिकायत की गई तब पुलिस ने जांच की। धरसींवा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारडा एनर्जी में उप महाप्रबंधक विवेक चौधरी ने बताया कि लीलाधर साहू, रविंद्र वर्मा, पारसराम निषाद और मेघनाथ निषाद कंपनी में काम करते थे। लीलाधर लैब में पदस्थ था। वह कोयले की जांच करता था। साठगांठ कर फैक्ट्री में आने वाले घटिया कोयले की अच्छी रिपोर्ट देता था। इस आधार पर कंपनी ने कई टन कोयला खरीद लिया। बीते दो साल से आरोपित पैसा लेकर फर्जी रिपोर्ट बनाता रहा। एक आरोपित ने फर्जी रिपोर्ट से मिले पैसे से 20 लाख की जमीन खरीदी है। उसने अपनी शादी में ही 10 लाख रुपये खर्च किए।