छत्तीसगढ़ का पहला एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल पंप नगर निगम का; प्रति लीटर 2 रुपए की बचत भी होगी,माइलेज अधिक, पर्यावरण फ्रेंडली भी
रायपुर, रायपुर नगर निगम द्वारा अपने वाहनों के उपयोग के लिए आज एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल पम्प का प्रारम्भ किया। ये सामान्य डीजल से 3 रुपए प्रति लीटर महंगी हैं। किंतु माइलेज अधिक होने के कारण प्रत्येक लीटर में 2 रूपए की निगम को बचत होगी।
निगम के मोटर कर्मशाला विभाग परिसर में आज सुबह सभापति प्रमोद दुबे तथा निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी ने फीता काटकर पम्प को प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी तथा इंडियन ऑयल भोपाल के एकजुकेटिव डायरेक्टर दीपक बसु तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मोटर कर्मशाला विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चन्द्राकर ने बताया कि निगम के पास खुद का डीजल पम्प साल 2012 से मौजूद है। डीजल पम्प दो प्रकार के होते हैं। आम लोग जिस जगह से डीजल खरीदते हैं उसे रिटेल आउटलेट कहा जाता हैं। वहीं जो लोग भारी मात्रा में डीजल का उपयोग होने के अपना खुद का पम्प रखते हैं। ऐसे पम्प को कंज्यूमर डीजल पम्प कहा जाता है।
पिछले साल कंज्यूमर डीजल की दर रिटेल आउलेट से अधिक हो गई है। नुकसान होने के कारण निगम को अपना डीजल पम्प बन्द कर बाहर से खरीदना शुरू कर दिया था। एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल से कार्बन का 12 प्रतिशत कम उत्सर्जन होता है। ये डीजल सामान्य डीजल से 3 रुपए महंगी है। किंतु इसके उपयोग से गाड़ियों का माइलेज 6 प्रतिशत बढ़ जाता है। इस वजह से प्रतिलीटर में सामान्य डीजल से यह 2 रुपए सस्ता पड़ता है।
ReplyForward |