जाब फेयर 18 जुलाई को ; 147 से अधिक पदों पर होगी सीधी भर्ती
रायपुर, नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रायपुर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से 18 जुलाई को जाब फेयर लगाया जाएगा। यह जाब फेयर जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय में सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से वयमानिका एयरोस्पेस, यूनिवर्सल एग्रीको फोरेस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड और शेफाली बिजनेस इंटरनेशनल द्वारा 147 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस कैंप में 10वीं से स्नातक, (एग्रीकल्चर/विज्ञान) आइटीआइ कोपा उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों की भर्ती होगी। विभिन्न संस्थाओं द्वारा भ़र्ती किए जाने वाले पदाें में ड्रोन पायलट, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, डाटा एंट्री आपरेटर, फील्ड सुपरवाइजर और फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव जैसे पद शामिल हैं। जिसके लिए अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 10 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह के अनुसार दिया जाएगा।