जिला अध्यक्ष का चुनाव करेंगे 1339 मतदाता; मतदाता सूची का प्रकाशन
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारीसघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन निर्वाचन कार्यालय गौरव पथ स्थित कर्मचारी भवन में किया गया। सगठन के मुख निर्वाचन अधिकारी अजय तिवारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक जाधव ने बताया की रायपुर जिला में 31मई 2023 की स्थित में सगठन के कुल पंजिकृत सदस्यों की संख्या 1339 हैं जिसका विधिवत मतदाता सूची का प्रकाशन आज किया गया जिस पर आपत्ति दावा 6,6,2023 को सुबह 11 बजे से12 बजे तक प्रस्तुत करने का समय तय की गई हैं उसी दिन दावा आपत्ति के निराकरण कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जावेगा।
7,जून ,2023 को रायपुर जिला शाखा अध्यक्ष के उमीदवार द्वारा नामंकन जमा किया जवेगा उसी दिन नामंकन फार्म की परीक्षण कर आपति दावा का निराकरण कर वैध प्रत्यशी की धोषणा कर दी जावेगी। उसी दिन नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशी का अंतिम प्रकाशन कर दिया जवेगा । चुनाव की स्थिति आने पर 14 जून 2023 को कर्मचारी भवन रायपुर एव तिल्दा, धरसींवा,अभनपुर में मतदान केंद्र स्थापित कर मतदान कराया जवेगा मतदान पश्च्यात मतगणना कर सगठन के निर्वाचित रायपुर जिला शाखा के जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी जावेगी ।