जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा में भर्ती हेतु आवेदन 17 अगस्त तक
बिलासपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा में स्टेनोग्राफर (हिंदी और अंग्रेजी), सहायक ग्रेड 3 के समकक्ष पद (सेल अमीन, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक, साक्ष्य लेखक, सहायक अभिलेखापाल) और आकस्मिकता निधि के कर्मचारी (स्वीपर, चौकीदार, वाटरमेन), वाहन चालक और कोर्ट मैनेजर के अमला में स्टेनोग्राफर, लिपिक और चपरासी की संविदा भर्ती हेतु कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) 495668 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट, कोरियर से अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 की शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाईट डिस्क्रिट्स डॉट ईकोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन/जांजगीर से प्राप्त की जा सकती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा में संविदा भर्ती हेतु 17 अगस्त तक आवेदन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा में कार्यालय सहायक/क्लर्क, रिसेप्शनिष्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) और कार्यालय भृत्य (मुंशी-अटेन्डेट) की संविदा भर्ती हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) 495668 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट, कोरियर से अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 की शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित हैं। वेबसाईट डिस्क्रिट्स डॉट ईकोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन/जांजगीर से विज्ञापन की विस्तृत जानकारी का अवलोकन किया जा सकता है।