टी-20; इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का ऐलान, रायपुर में ये युवा खिलाड़ी करेंगे चौके-छक्के की बारिश
रायपुर, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की सूरत पूरी तरह बदल गई है. इन दोनों देशों के बीच 23 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. भारत ने इसके लिए सोमवार रात टीम की घोषणा की. भारत की इस टी20 टीम में वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए 28 अक्टूबर को ही टीम की घोषणा कर दी थी. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद इस टीम में कुछ बदलाव हो गए हैं. जैसे कि डेविड वॉर्नर निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने पेस बैटरी के अगुवा तीनों गेंदबाजों को रेस्ट दिया है. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड वर्ल्ड कप 2023 के बाद स्वदेश लौट गए हैं. ऑलराउंडर मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे. उन्हें भी स्वदेश लौटने का फरमान मिला है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमें मैच के लिए रायपुर आएंगी. रायपुर में ये दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रंग जमाते नजर आएंगे.
इसमें बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आगामी सीरीज में कमान संभालेंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण सूर्या को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. हार्दिक को टखने की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादाकर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस लिस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 सीरीज में तीन मैचों के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी दो टी20 के लिए उपकप्तान के रूप में टीम से जुड़ेंगे. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. सेलेक्टर्स ने सैमसन पर जितेश शर्मा और ईशान किशन को तरजीह दी है. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जो अनफिट होने की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे.
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), टिम डेविड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, शॉन एबॉट, एरॉन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, तनवीर संघा, एडम जंपा.