डंपर को रोक ड्राइवर व हेल्पर को लूटने वाले 4 आरोपियों में से 2 गिरफ्तार, शराब कोचिए पकडाए
रायपुर, बीते 13 सितंबर की अर्धरात्रि रावणभाठा मंदिरहसौद के पास गिट्टी भरने जा रहे डंपर को रोक ड्राइवर व हेल्पर को लूटने वाले 4 आरोपियों में से मंदिरहसौद निवासी 2 आरोपियों को मंदिर हसौद थाना अमला ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । बाकी 2 आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गये हैं जिन्हें पकड़ने छापामारी जारी है ।
डंपर चालक ललित निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते 13 सितंबर की रात डंपर में अपने हेल्पर के साथ एयरपोर्ट होते हुये गिट्टी भरने नकटी रोड गोयल गिट्टी खदान जा रहा था तभी रात्रि लगभग 2.30 बजे मंदिर हसौद रावणभाठा के पास 4 अज्ञात व्यक्तियों ने डंपर के सामने आ डंपर को रोक लिया और डंपर में घुस चाकू टिका जान से मारने की धमकी दे उसके सहित उसके हेल्पर से मोबाइल व नगदी लूट फरार हो गये । भारतीय दंड संहिता की धारा 392/34 का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ थाना प्रभारी रोहित मालेकर अपने स्टाफ के साथ पतासाजी में जुट गये । पतासाजी के दौरान मंदिरहसौद के एक 19 वर्षीय सूरज सोनवानी के इस अपराध में संलिप्तता का पता चला । गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर 3 अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । घटना में शामिल एक और आरोपी मंदिरहसौद के ही निवासी 18 वर्षीय राजू उर्फ प्रदीप सारथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
टेकारी सहित नवागांव व बकतरा के 4 शराब कोचियो को थाना अमला ने दबोचा
ग्राम टेकारी व नवागांव के एक – एक व बकतरा के दो शराब कोचियो को एक ही दिन में धर दबोचने में मंदिरहसौद थाना अमला ने सफलता हासिल की है । इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1) के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के साथ साथ इन ग्रामों में अवैध शराब बिक्री की वजह से व्याप्त हो रहे अशांति के चलते ग्रामीण आक्रोश को देखते हुये इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत भी कार्यवाही की गयी है ।
ग्राम टेकारी में ग्रामीण व्यवस्था के तहत ग्रामवासियों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगा रखा है लेकिन ग्राम के कुछ असामाजिक तत्व अब भी चोरी छिपे शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं । ये तत्व शराब ला अपने खास ग्राहकों को रोजाना मुहैय्या कराते हैं जिनमें से एक पुलिस के हत्थे चढ़े 56 वर्षीय मोहित निषाद भी है । ग्रामीणों की लगातार समझाईश के बाद भी ये अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे । ग्रामीणों के अनुसार वे स्वयं इनको रास्ते में रंगे हाथ पकड़ने के फिराक में लगे हैं पर समय बेसमय शराब लेकर आने की वजह से ये बच निकल रहे हैं । इनमें से एक मोहित निषाद ग्रामीणों की सपड़ में आने से पहले थाना अमला के हत्थे चढ़ गया । पूर्व में भी शराब बेचते पकड़े जा चुके मोहित निषाद को थाना अमला ने 15 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचा । इसी दिन प्रधान आरक्षक शांतनु बंजारे के साथ निकले स्टाफ ने बकतरा के 37 वर्षीय भगवती बंजारे को 17 पौव्वा व 25 वर्षीय सुनील चतुर्वेदी को 16 पौव्वा तथा नवागांव ( छतौना ) के 48 वर्षीय बिसराम शिकारी को 15 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की ।
छतौना चौक के पास चाकू लहराते पकड़ाया पलौद का चंदन
मंदिर हसौद थाना अमला ने इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलौद के 22 वर्षीय युवा चंदन दीवान को अपने ग्राम से लगभग 5 किलोमीटर दूर रायपुर – महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छतौना ( नवागांव ) चौक के पास चाकू लहरा आम आदमियों को आतंकित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 का मामला पंजीबद्ध किया गया है ।