पंडरी जिला अस्पताल में 2.85करोड़ के सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ
रायपुर, उत्तर विधानसभा में विधायक सेवा भाव के लिए जाने जाते है सड़को में बैठकर मेकहारा में इलाज कराने के लिए मरीजों के परिजन या मरीज के लिए रास्ता आसान बना दिया है कइयों को तो अपने दो पहिया स्कूटर से तक साथ पीछे बैठाकर तक अस्पताल लेके जाते है विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने जनता को स्वास्थ्य लाभ देने अपने विधानसभा के पंडरी स्थित जिला अस्पताल में 2.85करोड़ के सीटी स्कैन मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया यह मशीन आज के आधुनिक तकनीकों से पूर्ण है जिसका लाभ अब क्षेत्र की जनता को निशुल्क मिलेगी साथ ही।
मेकाहारा के मरीजों को जो घंटो लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ता था जो की अब विकल्प होने से भिड़ भी कम होगी श्री जुनेजा ने डॉक्टरों एवम नर्स स्टाफ को बधाई दी और कहा की इस लोक में तो डॉक्टर ही भगवान माना जाता है आपकी सेवा ही लोगो के जीवन बचाती है और लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूकता में अहम भूमिका निभाता है इस अवसर पर एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी,क्षेत्र पार्षद प्रमोद साहू , डॉ.एस के भंडारी सिविल सर्जन, डॉ.आशुतोष गुप्ता, अजय पाठक, नर्स प्रमुख सरोजबाला खोरबे , डॉ अनुरिता सिंह, डॉ.वाकडे,निर्मला यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।