विजय झा बोले- इस माह में 5 अप्रैल के पहले वेतन पेंशन मिलना मुश्किल
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद वित्त विभाग द्वारा वेतन भत्ते पेंशन मद के लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयर 31 मार्च की रात 12 बजे बंद हो गया। अब 0 से नया सॉफ्टवेयर तैयार होगा, तभी वेतन भत्ते पेंशन आदि का भुगतान होगा। हर वर्ष अप्रैल माह में दो कारणों से वेतन भत्तों का भुगतान विलंब से होता है।
कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति 31 मार्च आयकर की गणना कटौती का अंतिम निराकरण होना तथा वित्त विभाग द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर को बंद करने सॉफ्टवेयर तैयार करने तथा राज्य सरकार के राजकोष में 0 से नया वर्ष प्रारंभ करने के कारण किए जाने वाले औपचारिकताओं के कारण व्यवस्था के कारण अप्रैल माह का वेतन हमेशा कुछ विलंब से प्राप्त होता है। यही प्रक्रिया इस माह में होगी। श्री झा ने कहा है कि वित्त विभाग कर्मचारियों, पेंशनरों के नवरात्रि के बाद जमा राशि खर्च हो जाने के कारण यथाशीघ्र नवीन सॉफ्टवेयर तैयार कर सभी आहरण, संवितरण अधिकारीयों तथा सभी कोषालय को प्रेषित करने की व्यवस्था करेंगे।