राज्यशासन
अपनी मांगों के लिए बीज निगम कर्मचारी आज से प्रदर्शन करेंगे
रायपुर, छत्तीसगढ़ बीज निगम के कर्मचारी तेलीबांधा स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में अपनी जायज मांगों के लिए 26 जून सोमवार एवं 27 जून मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि उनकी जायज मांगों के लिए साढ़े 4 साल से निरंतर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद संघर्ष किया जा रहा है। किंतु परिणाम शून्य बटे सन्नाटा है। प्रदर्शन में बीज निगम के कर्मचारी अपनी जायज मांगों के लिए प्रदर्शन घेराव करेंगे। जिसका कर्मचारी संगठन ने समर्थन किया है।