अवनीश बिलासपुर और कार्तिकेय रायगढ़ जिले में चुनाव कराएंगे; ये हैं दुर्ग, कोरबा व राजनांदगांव के नए एसपी
रायपुर, चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद राज्य शासन ने कलेक्टर और एसपी की नई पोस्टिंग की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर और रायगढ़ में कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अवनीश कुमार शरण को बिलासपुर कलेक्टर और कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ कलेक्टर बनाए गए हैं। खाद्य विभाग के विशेष सचिव रहे मनोज सोनी की जगह इफ्फत आरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी तरह गृह विभाग ने तीन जिलों में एसपी की पोस्टिंग की है। जारी आदेश के अनुसार रामगोपाल गर्ग को दुर्ग, मोहित गर्ग को राजनांदगांव और जितेंद्र शुक्ला को कोरबा का एसपी बनाया गया है। बिलासपुर से हटाए गए एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी की जगह अर्चना झा और संजय ध्रुव की जगह अभिषेक कुमार झा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आयोग ने इन्हे हटाया था
बता दें कि आचार संहिता लगने के तीन दिन के भीतर ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की थी। चुनाव प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने और पारदर्शिता को प्रभावित करने की शिकायतों पर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने कुल आठ अधिकारियों को हटा दिया था। इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजय झा (बैच 2011), रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ( बैच 2012), राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा (बैच 2010), दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा(2014) और कोरबा एसपी उदय किरण (बैच 2015) का नाम शामिल था। इसी तरह एडिशनल एसपी में बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटाया गया था।