राजनीति

किसानों को खाद बीज की किल्लत ; 10% अधिक दर पर व्यापारी बेच रहे -आप पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 

रायपुर, छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में खरीफ फसल के पूर्व सोसाइटी में खाद बीज की कमी को देखते  हुए किसानों की समस्याओं पर चिंतन करते हुए सोसाइटी में पानी गिरने के पूर्व पर्याप्त खाद की व्यवस्था करने की मांग कलेक्टर रायपुर से की है। आज ही समाचार पत्रों में अघोषित आपूर्ति कम होने के आधार पर किसानों को 10% अधिक राशि में खाद विक्रय करने की शिकायत मिली है।

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि आज कलेक्टर कार्यालय में जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, आरंग के  नेता परमानंद जांगड़े,जितेंद्र टंडन, एमएम हैदरी अजीम खान, विजय कुमार झा, देवेंद्र बंजारे, के नेतृत्व में कलेक्टर को मांग पत्र सौंप कर किसानों के खाद की समस्या का तत्काल निराकरण करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button