कोल घोटाला; कोर्ट में पेश नहीं हुए दोनों विधायक समेत 9 आरोपी, अब 6 दिसंबर को होगी सुनवाई
रायपुर, प्रदेश में करीब 540 करोड़ के कोयला घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस के दो विधायकों देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय समेत नौ लोग बुधवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश नहीं हुए। इन्हें अदालत से अग्रिम जमानत लेनी थी। इस पर रायपुर की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने इन सभी को नए सिरे से नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी।
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि कोल घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी राजेश चौधरी जो जमानत पर हैं, उन्हें छोड़कर कोई अन्य विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट पेश नहीं हुआ। न्यायालय ने सभी को पुन: नोटिस देने के लिए आदेशित किया है। इस मामले के आरोपियों में रजनीकांत तिवारी और रामप्रताप सिंह को नोटिस बिना तामील किए वापस हो गए थे, वहीं अनुराग चौरसिया, कैलाश तिवारी और पीयूष साहू को नोटिस की तामील की जा चुकी है।
पिछले महीने चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में मामले में दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया गया था, जिसमें कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, आइएएस रानू साहू, विनोद तिवारी, रोशन कुमार सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी, नरवन साहू समेत 11 लोगों को आरोपित के तौर पर नामजद किया है। इनमें रानू साहू और निखिल चंद्राकर पहले से ही जेल में हैं। रानू साहू को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। बाकी के नौ आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
दो विधायक समेत 11 को नोटिस
ईडी के वकील सौरव पांडेय ने बताया कि इस केस के अन्य आरोपियों के खिलाफ अदालती समन तामील करने की सर्विस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बाकी आरोपियों को नए सिरे से नोटिस जारी करने का आदेश अदालत ने दिया है। इसके बाद दोनों विधायकों समेत 11 आरोपियों के खिलाफ नया नोटिस जारी कर दिए गए हैं।