चिकित्सा क्षेत्र में शोध और अनुसंधान के नए प्रतिमान स्थापित करें शिक्षक
0 एम्स में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ संपन्न
रायपुर, चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध और अनुसंधान के प्रतिमान स्थापित करने के आह्वान के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहां एम्स के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों ने सेल्फी भी ली।
मुख्य कार्यक्रम में झंडारोहण अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित करते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि वे निरंतर शोध और अनुसंधान के माध्यम से समाज को स्वस्थ रखने की दिशा में कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि भारत खेल, विज्ञान और तकनीक सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। इससे देश शीघ्र ही विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में पहुंच जाएगा।
उन्होंने कहा कि एम्स में निरंतर नई सुविधाएं प्रारंभ हो रही हैं। बोन मेरो और रीनल ट्रांसप्लांट भी शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न प्रकार के वायरस से पैदा हो रही स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप-निदेशक अंशुमान गुप्ता और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. मनीषा रूइकर सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से एक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया। इसका उद्घाटन प्रो. अग्रवाल और श्री गुप्ता ने किया। इसमें वैक्सीन और यूपीआई सहित देश की प्रमुख उपलब्धियों को परिलक्षित किया गया है।