टैक्स पटाने नगर निगम के राजस्व विभाग एवं सदर काउंटर 31 मार्च 2023 तक रोजाना खुलेंगे; वार्डों में अवकाश कालीन वार्डवार शिविर भी
रायपुर, नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय औऱ सदर काउंटर दिनांक 31 मार्च 2023 तक नगर निगम के सभी 70 वार्डों के करदाता नागरिकों की सुविधा के लिये आम दिनों की तरह कार्यालययीन अवधि के दौरान खुले रहेंगे। करदाता नागरिक 31 मार्च की अंतिम देय तिथि तक अवकाश के दिन में भी अपने वार्ड से सम्बंधित जोन कार्यालय जाकर नगर निगम राजस्व विभाग को सम्पतिकर, यूजर चार्ज, निगम करों की भुगतान कर सकते हैं।
नागरिक नगर निगम रायपुर को निगम करों की अदायगी ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं. शनिवार एवं रविवार सहित सभी शासकीय अवकाश दिनों में सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग द्वारा सभी 70 वार्डों में वार्ड वार अवकाश कालीन राजस्व वसूली शिविर लगाये जा रहे हैं. नागरिक वार्ड में लगाये जा रहे शिविर में जाकर निगम को सम्पतिकर, यूजर चार्ज, अन्य निगम करों की घर के समीप सहजता एवं सरलता से अदायगी कर सकते हैं।