CAMP; डॉ. नशीने ने कहा- राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य व्यक्तिव विकास और राष्ट्र निर्माण में सहायक
0 कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
नारायणपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन गत दिवस ग्राम पालकी में अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो. डॉ. रत्ना नशीने की अध्यक्षता में हुआ। इस विशेष शिविर में 35 स्वयं सेवक शामिल हुए। ग्राम में विभिन्न जागरूकता अभियान, सरकारी योजना की जानकारी के साथ-साथ स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. रत्ना नशीने ने स्वामी विवेकानन्द के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा हमें एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व को समझ कर स्वयं को उत्कृष्ट मानव बन राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिये । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों से व्यक्तिव विकास और राष्ट्र निर्माण में सहायक है।
प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्री सूर्यकांत ने बताया की प्रत्येक दिन सुबह से प्रार्थना, , प्रभात फेरी ,योग का महत्व बताते हुए योग कराया गया ।स्वच्छता अभियान को परिपलित करते हुए ग्राम में रैली निकाली जिसमें स्वच्छता, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि विषयों पर नारे बोलकर ग्रामीणों को जागरूक करने रैलियां निकाली गईं।गाँव की दीवारों पर नारा लेखन और “गोटूल” डबरी ,तालाब में सफाई की गई। स्वयं सेवकों के द्वारा सरपंचपारा और गोटूलपारा में “डबरी” खोदने में श्रमदान दिया। स्वयं सेवकों ने नारा लेखन, शाला के बच्चों में साफ-सफाई, पौधरोपण इत्यादि कार्य किए। शिविर में स्वयं सेवकों के लिए बौद्धिक चर्चा के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवा महोत्सव के अंतर्गत अंतर कक्षा क्रिकेट मैच का आयोजन क्रीडा परिसर खेल मैदान में किया गया ।
स्वयं सेवको को प्रशस्ति पत्र
सभी स्वयं सेवको को विभिन्न क्रियाकलापों के लिए प्रशस्ति पत्र तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन चतुर्थ वर्ष की स्वयं सेवक कीर्ति साहू ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिथि शिक्षक श्रीकिशोर मण्डल ने किया निखिल झा ,थविर नायक ,मंथन मंडल, जिज्ञासा ,जागृति, खुशबू , अंकिता , मुकेश, नवीन, अमन आदि स्वयंसेवको ने सरहनीय योगदान दिया।
स्वयं सेवक अपने जीवन में सेवा, सद्भावना और एकजुटता का अनुसरण करें
शिविर का शुभारंभ रासेयो. के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द एवं माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके सुबह ‘लक्ष्य गीत’ के साथ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी कृष्णामृतानंद ने स्वयं सेवकों को अपने जीवन में सेवा, सद्भावना और एकजुटता अनुसरण करने को कहा जिससे आप सभी एक सशक्त व्यक्तित्व और राष्ट्र की प्रेरणा स्तम्भ बन सकते हैं। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम ग्राम पालकी के सरपंच लक्ष्मण सिंह दुग्गा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। ग्राम पालकी की उप सरपंच श्रीमती राधा उसेंडी जी ने स्वयं सेवकों को महिलाओं के सम्मान, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और निष्ठ रहने की सलाह दी।
ReplyForwardAdd reaction |