पशुपालन एवं मात्स्यिकी पॉलिटेक्निक की 177 रिक्त सीटों पर 12वीं विज्ञान छात्रों को प्रवेश 27 अक्टूबर को
दुर्ग , दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत वेटनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद/सूरजपुर/ जगदलपुर/ राजनांदगांव में 2 वर्षीय “पशुपालन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम” एवं मात्स्यिकी पॉलिटेक्निक राजपुर धमधा में 2 वर्षीय “मात्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम” संचालित हैं। जिसके लिए व्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित पी.व्ही.पी.टी. की मेरिट के आधार पर 21 अगस्त 2023 से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उपरोक्त वेटनरी/ मात्स्यिकी पॉलिटेक्निकों में पी.व्ही.पी.टी के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की काउंसलिंग में कुल 213 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका हैं।
उक्त काउंसलिंग पश्चात पॉलिटेक्निक की 177 रिक्त सीटों पर केवल कक्षा 12वीं में बायोलॉजी, भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए 27 अक्टूबर 2023 को ऑफलाइन काउंसलिंग दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग कैंपस के कृषक छात्रावास में आयोजित है, जिसमें इच्छुक छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है। रिक्त सीटों का विवरण एवं अन्य संबंधी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cgkv.ac.in एवं cgkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध है।