कानून व्यवस्था

पादरी के घर नकाबपोश युवकों ने बंदूक की नोक पर लुटे सवा लाख रुपये

महासमुंद, बागबाहरा से लूट की एक बड़ी सामने आ रही है। कैथोलिक चर्च के पादरी के घर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाकर सवा लाख रुपये लेकर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

एसडीओपी गरिमा दादर के अनुसार कैथोलिक चर्च के पादरी वर्गीस का घर एनएच 353 झलप चौक बागबाहरा में स्थित है। रविवार सुबह साढ़े 11 से 12 बजे के बीच वे घर पर पुस्तक पढ़ रहे थे। तभी उनकी आंख लग गई।

उठे तो तीन नकाबपोश उन्हें घेरे हुए थे। उन्होंने बंदूक दिखाकर रुपये की मांग की। खुद रुपये ढूंढे और फिर उनको रस्सी से बांधकर घर का गेट बाहर से लगाकर भाग निकले। घटना में 1.20 लाख रुपये ले जाने की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button