बस्तर में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान; घरवाले थे प्रेम संबंध के खिलाफ
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग मामले में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ही 12वीं क्लास की पढ़ाई कर रहे थे जिसमें छात्र मंटू की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है, जबकि छात्रा नाबालिग है। दोनों ही गीदम जवांगा ग्राम पंचायत के रहने वाले थे, जिनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, पर स्वजन इस प्रेम संबंध के खिलाफ थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोनों प्रेमी जोड़ घर से गायब हो गए थे, जिसके बाद स्वजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन दोनों नहीं मिले। इसके बाद स्वजनों ने इसकी सूचना गीदम पुलिस को दी। पुलिस को शनिवार को जवांगा के पास के जंगल में दोनों प्रेमी जोड़े की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि दोनों मृतक युवक-युवती के बीच प्रेम प्रंसग था। स्वजन दोनों के प्रेम संबंध के खिलाफ थे। इसलिए दोनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है।
शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल कर कारोबारी ने किया शारीरिक शोषण
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक शादीशुदा महिला ने हार्डवेयर व्यापारी शीतल सुराना पर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गीदम पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है। पीड़ित महिला ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि गीदम निवासी शीतल सुराना ने परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर शारीरिक शोषण किया। बाद में महिला की आप्पतिजनक तस्वीरें वायरल कर बदनाम करने की बात कहकर लगातार संबंध बनाया। बीते दिनों जब पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने महिला के घर जाकर उसके साथ मारपीट की।इस घटना के बाद स्वर्णकार समाज पीड़िता के समर्थन आ गया। मामले में पीड़िता के साथ हुए इस घृणित कार्य को लेकर समाज के लोगों ने महिला के साथ थाने जाकर इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी। पीड़िता की शिकायत पर गीदम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी शीतल सुराना के खिलाफ धारा 376(2) 427, 452, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।