कानून व्यवस्था

बीएसपी में इंटरनल आडिट में कार्यरत एजीएम प्रियंका होरो सस्पेंड, महिला कर्मचारी के सिर पर टिफिन मारने का वीडियो प्रसारित हुआ था

दुर्ग, महिला कर्मचारी के सिर पर टिफिन फेंककर मारने वाली भिलाई इस्पात संयंत्र के इंटरनल आडिट विभाग में कार्यरत एजीएम प्रियंका होरो को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में बीएसपी प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं प्रबंधन अब मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही चार्जशीट जारी की जाएगी। उन्हें सीडीए रूल्स के तहत बड़ी सजा हो सकती है।

बता दें कि 23 नवंबर को उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें वह महिला कर्मचारी के सिर पर टिफिन मारती हुई दिखाई दे रही थी। आडिट विभाग में कार्यरत एजीएम प्रियंका होरो का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार ऐसी हरकते कर चुकी है। चाय का कप और पानी पीने वाले कांच के गिलास को तोड़ने को लेकर भी वह चर्चा में रही थी। हरकतों की जानकारी मिलने पर प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को ही तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button