मवेशी रखने के विवाद में चरवाहे को पीट-पीट कर मार डाला; इलाज के दौरान मौत
दुर्ग, संभाग के कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कान्हाभैरा में बुधवार को छह-सात लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर चरवाहे की हत्या कर दी। बताया गया कि सड़क पर मवेशी रखने को लेकर विवाद होता था। आरोपी रंजिश रखते थे। मामले को लेकर पिपरिया थाना प्रभारी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मृतक का नाम गेंदलाल (53) पुत्र अनुज यादव निवासी ग्राम कान्हाभैरा है। वह दोपहर 12.30 बजे गांव के बड़े बगीचा के पास था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुरानी बातों को लेकर विवाद कर मारपीट शुरू कर दी। गेंदलाल को लाठी-डंडे से मारा गया। अधमरा छोड़कर भाग गए।
ग्रामीणों ने घायल गेंदलाल को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस कुछ संहेदी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित भी उसी गांव के हैं। ऐसे में पुलिस जांच के बाद गुरुवार को मामले का पर्दाफाश कर सकती है।
मवेशी को सड़क में रखने को लेकर था विवाद
बताया जा रहा है कि विवाद का कारण मवेशी को सड़क पर रखे जाने से था। जानकारी अनुसार गेंदलाल यादव गांव में चरवाहे का काम करता है। वह अपने मवेशी को सड़क किनारे रखता था। इसी के कारण कई बार विवाद हो गया है। हालांकि पुलिस भी इसी पुरानी रंजिश समेत अन्य बातों को लेकर विवेचना में लगी हुई है।