माना हवाई अड्डे में गलत जगह गाड़ी रखी तो लगेगा 500 रु. जुर्माना; नो पार्किंग पर सख्ती,विजिटर पास भी शुरू
रायपुर, राजधानी रयपुर के माना एयरपोर्ट में पार्किंग स्टैंड की व्यवस्था ठीक होने के बाद अब नो पार्किंग पर खड़ी होने वाली गाड़ियों पर सख्ती शुरू हो गई है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर यात्रियों को पिकअप और ड्रॉप करने के लिए चार मिनट का समय दिया जा रहा है। इस समय तक किसी भी यात्रियों से गाड़ी का कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
अब ऐसी गाड़ियों पर सख्ती शुरू की गई है जो लेन के आसपास या बेतरतीब तरीक से खड़ी की जा रही है। अथॉरिटी के अफसरों ने बताया कि कई बार लोग टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर गाड़ी लॉक कर चले जाते हैं। इससे फ्री लेन प्रभावित होती है। लोग चार मिनट में एयरपोर्ट परिसर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इसलिए ऐसी गाड़ियों से नो पार्किंग का शुल्क 500 रुपए वसूल किया जा रहा है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि जिन लोगों को ज्यादा समय तक एयरपोर्ट में रुकना है वे अपनी गाड़ियां पार्किंग स्टैंड में ही रखें। कार, टैंपो, एसयूवी वालों को 30 मिनट के लिए केवल 20 रुपए शुल्क देना है। इससे ज्यादा कोई शुल्क लिया जाता है तो उसकी सीधी शिकायत की जा सकती है। अवैध वसूली की शिकायत के लिए एयरपोर्ट में जगह-जगह जिम्मेदार अफसरों के नाम भी दे दिए गए हैं। लोग उनके पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
इसके अलावा एयरपोर्ट में अब विजिटर पास देना भी शुरू कर दिया गया है। कोरोना के समय इसे बंद कर दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने के बाद इस काउंटर को फिर से शुरू कर दिया गया है। लोग प्रवेश टिकट लेकर टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो सकते हैं। पार्किंग स्टैंड के पास स्थित कैफेटेरिया भी पूरी तरह से खोल दिया गया है। इसमें हवाई यात्रियों के साथ ही बाहर से भी लोग व्यंजनों का आनंद लेने के लिए जा सकते हैं।