मालवाहक ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, तीन की दर्दनाक मौत
राजनांदगांव, छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लमरा मानपुर मोड के समीप रविवार को तेज रफ्तार मालवाहक ने सामने से बाइक सवारों को सामने से ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह 11 बजे की आसपास की है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कबीरधाम के ग्राम जगनिया निवासी 30 वर्षीय संतोष मेरावी, साल्हेवारा वांराभीरा निवासी 30 वर्षीय सुखचैन श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्राम मुरुम निवासी 35 वर्षीय राजकुमार मेरावी को गंभीर चोटें आई थी, इलाज के लिए राजनांदगांव लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही राजकुमार ने दम तोड़ दिया।
क्षेत्र में दो दिन में पांच लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। इसके पहले शनिवार को वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालवाहक की गति अधिक थी। मोड़ के पास चालक माल वाहक को नियंत्रित नहीं कर पाया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मालवाहक चालक भागने की फिराक में था।