मैदान में उतरे और ठोक दिया शतक….
एक तो हर क्रिकेट खिलाड़ी की चाहत होती है कि वह अपने देश की टीम में जगह पा ले। जगह पाने के बाद उम्मीद बंधती है कि शतक लगा ले। हर किसी खिलाड़ी की ये इक्छा पूरी नही होती है लेकिन कुछ खिलाड़ी टेस्ट में पदार्पण करते ही शतक ठोक देते है। भारत के यशस्वी जायसवाल ने 17 वे भारतीय बल्लेबाज के रूप में ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ कर दिखाया है।
टेस्ट में उतरने के साथ ही सबसे लंबी पारी आर ई फोस्टर( इंग्लैंड) ने 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन की खेली थी। 120 साल बाद भी ये रिकार्ड नही टूट पाया है। वेस्टइंडीज के लॉरेंस रो ने तो धमाका ही कर दिया था। उन्होंने टेस्ट में पदार्पण करते ही पहली पारी में 214 और दूसरी पारी में 100 नाबाद रन बनाए थे। बेडन कुरप्पू(श्रीलंका), मैथ्यू सिंक लेयर, डेवोन कान्वे( न्यूज़ीलैंड), कॉएल मेयर्स(वेस्टइंडीज) जैकब रुडोल्फ( द.अफ्रीका) ने भी अपने पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।
सबसे कम उम्र 17 साल 61 दिन में बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफ उल ने पहले टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने पास रखा है। भारत के 2 खिलाड़ी के.एस. रणजीत सिंह और नवाब ऑफ पटौदी इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था, ये तब की बात है जब भारत की टीम नही हुआ करती थी।
देशवार खिलाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया-20
1 चार्ल्स बेनरमैंन2 हैरी ग्राहम3 रेग्गी डफ़4 रोजर हर्टिगन5 हर्बी कोलियन्स6 बिल पोंस्फोर्ड7 आर्ची जैक्सन8 जिम बुर्के9 डग वाल्टर्स10 ग्रेग चैपल11 गेरी कोजियर12 ड्रिक विलियम्स13 केपलर वेसल्स14 वायने फिलिप्स15 मार्क वा16ग्रेग वैल्वेट17 माइकल क्लार्क18 मारकस नार्थ 19शान मार्श 20 एडम वॉग
इंग्लैंड-20
1डब्ल्यू जी ग्रेस2 के एस रंजीत सिंह3 फेलम वार्नर4आर ई फोस्टर5 जार्ज गन6 नवाब ऑफ पटौदी7 ब्रायन वैलेंटाइन8 पॉल जीव9बिली ग्रिफिथ10पीटर मे11 आर्थर मिल्टन12जॉन हेम्पशायर13 फ्रैंक हायन्स14ग्राहम थोर्पे15एंड्रयू स्टार्सस16एलेस्टेयर कूक17जोनाथन ड्रॉर्ट18 मेट प्रियर19 किटान जेनिग्स20बेन फ़ॉक्स
भारत-17
1 लाला अमरनाथ 2 दीपक शोधन 3 कृपाल सिंह 4 अब्बास अली बेग 5 हनुमंत सिंह 6जी विश्वनाथ 7 सुरिंदर अमरनाथ 8 अजहरुद्दीन 9 प्रवीण आमरे 10 सौरव गांगुली 11 वीरेंद्र सहवाग 12 सुरेश रैना 13 शिखर धवन 14 रोहित शर्मा 15 पृथ्वी शा 16 श्रेयस अय्यर 17 यसस्वी जायसवाल
वेस्टइंडीज-15
1 जॉर्ज हेडली2 एनडी जेंटयूमि3 ब्रूस पेरॉडियू4 कोलिन स्मिथ5 कोरनार्ड हंट6 लियोनार्ड बेचन7,8 लॉरेंस रो ( दोनो पारी में 214 औऱ 100 नाबाद)9 एल्विन कालीचरण10गार्डन ग्रीनिज11 बासिल विलियम्स12डायने स्मिथ13 एड्रियन बाराथ14 किक एडवर्ड15 काइल मायर्स
न्यूज़ीलैंड-12
1जैकी मिल्स2 ब्रूस टेलर3 रोडनी रेडमंड्स4 मार्क ग्रेटबैच5 मैथ्यू सिंक्लेयर6 लुई विसेंट 7 स्काट स्टेर्टिस 8 केन विलियमसन9हैमिष रदरफोर्ड10 जिमी निशेन11टॉम ब्लन्डेल12 डेवोन कान्वे
पाकिस्तान-12
1खालिद इब्दुउल्ला2 जावेद मियादाद3 सलीम मलिक4 मो वसीम 5अली नकवी6 अज़हर महमूद7 यूनुस खान8 रफीक उमर9 यासिर हमीद10फवाद आलम11 उमर अजमल12 आबिद अली
दक्षिण अफ्रीका-06
1 एंड्रयू हडसन 2 जेम्स रुडोल्फ 3 फेफ डुप्लेसिस 4 स्टिमन वेंजाइल 5 स्टीफन कुक 6 अल्वीरो पीटरसन
श्रीलंका-04
1बेडन क़ुरुप्पू 2 रोमेश कालूवितरना 3 थिलान समरवीरा 4पथम निशांका
बांग्लादेश-04
1 अब्दुल इश्लाम2 मो अशरफ़ उल 3 अब्दुल हसन 4 जाकिर हुसैन
जिम्बाब्वे-02
1डेव हाटन 2 हैमिल्टन मासकातज़ा
आयरलैंड-02
1 केविन ओ ब्रायन 2 लारकं टकर
इस सूची में आने वाले सालो में कई नाम जुड़ेंगे लेकिन अभी तो यशस्वी भवः का समय है ……