राजनीति

मो. अकबर ने भाजपा पर लगाया प्रलोभन देने का आरोप; निर्वाचन की टीम ने महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाते पकड़ा भाजपाइयों को…

रायपुर, निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में भाजपाइयों द्वारा महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने का काम रोका नहीं गया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस घोषणा-पत्र समिति के संयोजक मो. अकबर ने प्रेसवार्ता में भाजपा के महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई योजना संचालित ही नहीं हो रही है और भाजपा गलत तरीके से फॉर्म भरा कर प्रलोभन दे रही है। भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। वोट के लिए जनता को ठगने में जुटी हुई है।

अकबर ने बताया कि पहले चरण के 20 सीटों पर भाजपा ने यह फॉर्म नहीं भरवाया। वर्तमान में भी उन 20 सीटों को छोड़कर वहां फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जहां मतदान होने हैं। अकबर ने सवाल उठाया कि भाजपा यह तो बताये कि यह किस विभाग की योजना है। उन्होंने कहा कि भाजपा फर्जी योजना के नाम पर फॉर्म भरवा रही है, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरीश देवांगन भी मौजूद थे।

वंदन योजना के फार्म भराते निर्वाचन की टीम ने पकड़ा-

कोरबा के ढोढ़ीपारा मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब भाजपाइयों को महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाते समय निर्वाचन आयोग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस के साथ महिला अधिकारी भी मौजूद थी। जिन्होंने बड़े पैमाने पर यह फॉर्म जब्त किया है। मौके पर भाजपायों में हड़कंप मच गया और कार्यकर्ताओं ने इस फॉर्म को फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह आयोग की कारवाई है। जैसे ही फाइल हमारे पास आएगी, इसमें और भी ठोस कार्रवाई करेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष को जारी किया नोटिस-

न्यायधानी बिलासपुर में महतारी वंदन योजना का फार्म भराये जाने की शिकायत पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एक पार्षद को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। शिकायत मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से ये फार्म भराए जा रहे हैं, जबकि इस फार्म में न तो सरकारी सील मुहर है और न ही सरकार के किसी विभाग द्वारा ऐसी कोई योजना चलाई जा रही है। इस मामले में विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बिलासपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एक पार्षद को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज ने प्राप्त शिकायत के आधार पर दोनों को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है।

शिकायत के अनुसार निगम के वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद अशोक विधानी द्वारा हेमू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में अपने भाई राजू विधानी से महतारी वंदन योजना से संबंधित फार्म भराया जा रहा है। आरोप है कि इसके अलावा अशोक विधानी द्वारा प्रथम किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपये की राशि भी कार्यालय से दी जा रही है। इस शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी जिला अध्यक्ष और पार्षद को नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button