राजनीति

विधानसभा चुनाव; सीएम बघेल ने कुत्ते-बिल्ली से की ईडी और आईटी की तुलना, बोले- बौखला गई है भाजपा

रायपुर, छत्तीसगढ में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर(आईटी) की तुलना कुत्ते-बिल्ली से की है।

मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्रवार को रायगढ़ दौरे के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा बौखला गई है। राजस्थान में भी बुरी तरीके से हारने वाले हैं, भाजपा कांग्रेस को डिस्टर्ब करना चाहती है। शिष्टाचार का पालन भाजपा को करना चाहिए। सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री की बहू हैं। उनके बारे में क्या-क्या बोला है। भाजपा वाले किन-किन शब्दों का प्रयोग करते हैं ?

बघेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जैसे बनी, बोनस देने पर मोदी ने प्रतिबंध लगाया था। रमन सिंह ने बोनस नहीं दिया, मैं देना चाहता हूं चिट्ठी भी लिखा हूं, केंद्र सरकार अनुमति देगी तो दो साल का बोनस भी किसानों को देंगे। भाजपा के विकास का राकेट वाले वीडियो पर बघेल ने कहा कि 15 लाख रुपये सबके खाते में पहुंच गए, सबके अच्छे दिन भी आ गए, 2 करोड़ लोगों को नौकरियां भी मिल गई।

घोषणा तो कोई भी कर सकता है। घोषणा और गारंटी पर भरोसा किस पर है ? पांच साल हम लोगों ने काम किया है। कांग्रेस पर भरोसा है। भाजपा पर भरोसा नहीं है। गुरुवार को मुख्यमंत्री बघेल ने मुंगेली की चुनावी सभा में कहा कि छत्तीसगढ़ में छापेमारी करके थक गए। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा में कोई गली मोहल्ला नहीं बचा जहां इन्होंने छापेमारी नहीं की। यहां न कांग्रेस कार्यकर्ता झूके न व्यापारी , न यहां के नेता डरे। बहुत परेशान किया, लेकिन कोई नहीं झुका। आज सड़कों पर जितने कुत्ते बिल्ली नहीं उससे ज्यादा ईडी और आईटी वाले घूम रहे।

पनामा पेपर घोटाले की जांच क्यों नहीं – सीएम

मुख्यमंत्री ने ईडी-आइटी की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्रियों के बयान को लेकर कहा कि सीबीआइ जांच करने के लिए हाई कोर्ट गए हैं। चिटफंड घोटाले की जांच क्यों नहीं होना चाहिए ? पनामा पेपर और नान घोटाले की जांच क्यों नहीं होना चाहिए?, छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव एप के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। केंद्र सरकार पकड़ क्यों नहीं रही है। क्या सांठ-गांठ है उनके साथ ? महादेव एप को बंद नहीं कर रहे हैं, फैक्ट्री मालिक के साथ क्या समझौता हुआ है यह तो बताएं ?

भ्रष्टाचार करेंगे तो क्या भारतरत्न का आमंत्रण आएगा – रमन

ईडी-आइटी के छापे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल के भाजपा पर आरोप लगाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब सबसे ज्यादा कोई कांग्रेसी डरा हुआ है तो वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, भ्रष्टाचार करेंगे तो ईडी नहीं आएगी तो भारत रत्न के लिए निमंत्रण आएगा क्या? इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के कई अधिकारी, कर्मचारी, कलेक्टर महीनों से जेल में बंद हैं, जमानत तक नहीं हो पा रही है।

सीएम को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए – रविशंकर प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सूरजपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रवाना होने से रायपुर में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के ईडी की कुत्ते-बिल्ली से तुलना करने वाले बयान पर पलटवार कर कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। जैसे कुत्ते घूमते हैं, वैसे ईडी के लोग घूम रहे हैं, ये कौन सी भाषा है ? मालूम है ईडी से परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत करिए। झूठ मत बोलिए, तो परेशानी नहीं होगी। कार्रवाई नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button