विराट: यथा नाम तथा गुण
भारतीय क्रिकेट में 1932से लेकर अब तक 308 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेले है।252वनडे और110खिलाड़ी टी 20अंतराष्ट्रीय मैच खेले है। इनमे से जो खिलाड़ी 1974के बाद के बाद आए है वे वनडे खेले है और 2005के बाद के 110खिलाड़ी टी 20मैच खेले है। मान सकते है कि 2005के बाद के खिलाड़ी तीनों फार्मेट में खेलने की काबिलियत बनाए है लेकिन इनमे से अनेक खिलाड़ी ऐसे है जिन्हे वनडे और टेस्ट में खेलना शेष है। भारतीय क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी धूमकेतु की तरह उभरे और उनके प्रदर्शन ने आने वाले युग को प्रेरणा दी। पहले मंसूर अली खान पटौदी, फिर सुनील गावस्कर, कपिल देव,सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली महेन्द्र सिंह धोनी और आखिर में विराट कोहली ऐसे व्यक्तित्व बने जिनके चलते भारत का नाम दुनियां में रोशन हुआ।
विराट कोहली को उनके अंडर 19 के कप्तान से लेकर भारत के कप्तान के रूप के साथ साथ कप्तानी से हटने के बाद महज एक खिलाड़ी के रूप में भी देखे तो वे अपने नाम अनुरूप ही विराट है।
भारत के अंडर 19में वे टीम को 2008,में विजेता बना कर लौटे और इसी साल भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ वन डे खेलने के लिए चयनित हो गए। 2010में टी 20टीम में जिम्बाब्वे और 2011में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टेस्ट टीम में शामिल हुए तो कारण स्थाई प्रदर्शन था।
बेहतर खेल ने उन्हें 2014में एम एस धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर विराट कप्तान बन गए। अपने आक्रामक स्वभाव के कारण विराट ने सौरव गांगुली के समान कप्तानी के युग को आगे बढ़ाया और देश की तरफ से सर्वाधिक 68टेस्ट में कप्तानी कर 40टेस्ट में भारत को विजय दिलाया।
वनडे मैच में विराट कोहली ने 95 वन डे में कप्तानी की 53जीते 27 हारे 03के परिणाम नहीं निकला। टी 20 में विराट ने 50 मैच खेले 30जीते 16हारे और 4 के परिणाम नहीं निकला। आईपीएल में कप्तान के रूप में विराट सफल नहीं रहे। 140 मैच में हार 69में मिली और 64जीते है।7मैच के परिणाम नहीं निकले।
जहां तक एक बल्लेबाज के रूप में देखे तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने विश्वास जताया था कि अगर उनके 200टेस्ट और 100शतक का रिकार्ड कोई तोड़ सकता है तो विराट कोहली ही तोड़ सकते है।अगर कोरोना बीमारी ने दो साल बर्बाद नहीं होते तो संभावना थी लेकिन आज विराट 35साल के हो गए है।उन्हे सचिन के रिकार्ड को तोड़ने के लिए सचिन के बराबर 40साल की उम्र तक खेलना होगा। अभी तो विराट सौ फीसदी फीट है ।वे क्रिकेट को देश के लिए खेलेंगे या अपने रिकार्ड के लिए ये वक्त बताएगा लेकिन अपने जन्मदिन पर अपने रोल मॉडल के एकदिवसीय मैच में 49 शतक की बराबरी करना बहुत बड़ा उपहार है।
स्तंभकार-संजय दुबे