सरगुजा में वाराणसी मार्ग से आ रहे ट्रेलर ने बरातियों से भरी बोलेरो को मारी टक्कर; चार की मौत
अंबिकापुर, बारातियों को वापस लेकर जा रही बोलेरो की सामने से आ रही क्लिंकर लोड ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर के खेसारी गांव से मंगलवार रात सूरजपुर जिला के ग्राम लटोरी के पास स्थित ग्राम महेशपुर में बारात आई थी। विवाह सम्पन्न हो जाने के बाद बुधवार सुबह दुल्हन की विदाई के उपरांत बारातियों के भी वापस जाने का सिलसिला चल रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो वाहन में चालक व नौ अन्य बाराती भी वापस खेसारी जाने के लिए निकले। रास्ते में सोनगरा के पास बनारस की ओर से आ रहे क्लिंकर लोड ट्रेलर से बोलेरो वाहन की आमने सामने भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सोनगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर तीन बारातियों ने दम तोड़ दिया। वहीं चार की हालत गंभीर बनी हुई है इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।