सेंट्रल जीएसटी के छापे में गोदामों से करोड़ों का माल जब्त; साइकिल- साड़ी 4 माह से पडे थे
रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी व रावांभाटा स्थित गोडाउन में बुधवार को कार्रवाई कर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने करोड़ों का माल जब्त किया है। इन गोडाउन से जीएसटी अधिकारियों को साइकिल, साड़ी व अन्य सामान मिले हैं, जब्त कर लिया गया है।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर रायपुर मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा भनपुरी स्थित दो गोडाउन एवं रावांभाटा स्थित एक गोडाउन की जांच की गई। ये गोडाउन परिवहन और लाजिस्टिक फर्मों के स्वामित्व में थे। गोडाउन का इस्तेमाल विभिन्न ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल जैसे साडी, साइकिल इत्यादि के भंडारण के लिए किया जा रहा था। जीएसटी अधिकारियों ने इस संबंध में ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की तो वे कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। साथ ही दस्तावेज व ई-वे बिल भी प्रस्तुत नहीं कर सके।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर रायपुर कमिश्नरेट के आयुक्त मोहम्मद अबू समा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीएसटी द्वारा जांच अभियान शुरू किया गया है। इस प्रकार की कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इनका नेतृत्व अधीक्षक राजेश रंजन द्वारा किया गया और मंगलवार दोपहर से ही जांच शुरू कर दी गई है।
चार महीने से गोदामों में पड़े थे माल
पूछताछ के दौरान पता चला कि माल पिछले चार महीनों से गोदामों में रखा हुआ था। गोदाम मालिकों ने बताया कि उक्त माल का परिवहन उन्हीं के द्वारा किया गया था, हालांकि वे उक्त माल के वास्तविक मालिकों की पहचान नहीं बता पाए। इसके चलते जीएसटी अधिकारियों द्वारा माल को जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया। माल की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है। अधिकारियों द्वारा अभी भी इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर यह माल गोडाउन में किस उद्देश्य से रखा गया था।