कानून व्यवस्था
अवैध शराब परिवहन पर कलेक्टर सख्त; 2 माह में 66 वाहनों को किए राजसात
बलौदाबाजार, कलेक्टर चंदन कुमार ने अवैध शराब परिवहन पर सख्त कार्रवाई करतें हुए आबकारी विभाग के तहत जप्त वाहनों पर कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करते हुए 2 माह के भीतर ही कुल 66 वाहनों को राजसात करनें के आदेश दिए है। उक्त वाहनों में लगभग 62 दुपहिया वाहन एवं 4 चारपहिया वाहन शामिल है। कलेक्टर ने अपने कोर्ट के माध्यम से अब तक कुल 82 प्रकरणों पर सुनवाई की प्रकिया पूरी कर ली है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर ने आबकारी अधिनियम धारा 47 क(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों के उपयोग करतें हुए किए है।