आईना लेकर सीएम हाउस घेरने निकले जोगी कांग्रेसी; बेरियर तोड़कर आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों से पुलिस की झड़प
रायपुर, छत्तीसगढ़ में जूट मिल बंद किए जाने, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और बेरोजगारी भत्ते की शर्तें सरल करने समेत कई मांगों को लेकर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस घेराव करने निकले।सागौन बंगले में तमाम कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और फिर एक साथ सीएम हाउस घेरने निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें कबीर चौक में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई।
जोगी कांग्रेस नेताओं ने बताया कि सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था और यहां लोगों से रोजगार छिने जा रहे हैं इसलिए जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार को आईना दिखाने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं।
रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज जूट मिल को अचानक बंद कर दिया गया है और करीब 14 सौ मजदूरों का बकाया वेतन और भत्ता भी नहीं दिया गया है। एक तरफ मजदूरों का रोजगार तो छिना ही गया साथ ही साथ वेतन-भत्ता नहीं मिलने से आज उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज है। वहां काम करने वाले छत्तीसगढ़िया मजदूर सड़क पर आ गये हैं।अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण का वादा सरकार ने किया था लेकिन ये वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया। सरकार बने साढ़े चार साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन अनियमित कर्मचारी सरकार का मुंह ताक रहे हैं। जोगी कांग्रेस के नेता बुजुर्गों को 1500 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरी की मांग कर रहे है।