Tech

आत्मानंद स्कूलों में हेड मास्टर-व्याख्याता बनने लाइन लगी; एक पद के लिए दो सौ से ज्यादा अभ्यर्थी

रायपुर,  छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की संविदा भर्ती होना है। व्याख्याता बनने में अभ्यर्थियों की दिलचस्पी ज्यादा है। व्याख्याता के एक पद के लिए औसतन दो से ढाई सौ आवेदन आए हैं।

जिले में खुल रहे पांच नए और 22 पुराने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इन स्कूलो में व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक ग्रेड-3 में 71 पदों में भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए साढ़े चार हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन आए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन व्याख्याता और प्रधानपाठक पदों के लिए आए है। व्याख्याता और प्रधानपाठक का वेतनमान भी अच्छा है। इसलिए इन पदों के लिए आवेदन भी ज्यादा मिले हैं। संविदा शिक्षकों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

व्याख्याता पद के लिए 12वीं, यूजी और पीजी के प्राप्तांकों के आधार पर गुणांक बनाएं जाएंगे। शिक्षक के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक और बाकि पदों के लिए दसवीं और बाहरवीं में मिले अंकों के आधार पर गुणांक बनाएंगे। संविदा भर्ती के जरिए गणित, भौतिकी, वाणिज्य, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान विषय के लिए व्यख्याता व शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

संविदा भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने जिस पद के लिए आवेदन किए हैं, उसके लिए पात्रता रखते हैं या नहीं। सत्यापन के बाद पदों के अनुसार प्राप्त अावेदनों को वेबसाइट में डालकार दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी। इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची बनाई जाएगी।मेरिट सूची के अनुसार ही अभ्यर्थियो नियुक्ति दी जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button