ईडी;वन मंत्री को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, राजनीतिक साजिश का आरोप
कोलकाता, एजेंसी, टीएमसी के नेता और वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन घोटाला मामले में ईडी की विशेष अदालत में पेश किया। मल्लिक को विशेष अदालत ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्योतिप्रिय मल्लिक को ईडी के साल्टलेक कार्यालय से बाहर लाया गया तो वह काफी सहमे नजर आए। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह ठीक नहीं हैं। वह निर्दोष हैं। ज्योतिप्रिय के वकील ने कहा कि वह राजनीतिक साजिश का शिकार हैं। उनको राजनीतिक षडयंत्र कर फंसाया जा रहा है। अदालत ने आदेश दिया था कि अस्पताल में मंत्री के लिए मेडिकल बोर्ड को गठित किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ईडी के वकील ने अदालत में रखा पक्ष
ईडी के वकील ने सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखते हुए मंत्री के लिए उचित इलाज की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंत्री के इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्हें तीन दिन भर्ती रखा। इस दौरान अदालत के आदेश का मान रखते हुए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। उसके बाद कमांड हास्पिटल में मंत्री की मेडिकल जांच करवाई गई।