स्वास्थ्य

एम्स में सफलतापूर्वक 6वां किडनी ट्रांसप्लांट

0 एम्स के नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों को पुनः मिली सफलता

रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों ने छठवां किडनी प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया है। बलौदा बाजार के 37 वर्षीय किडनी प्राप्त करने वाले शिक्षक प्रत्यारोपण के बाद अब पूर्णतः स्वस्थ हैं।

रोगी को नवंबर में दोनों किडनी खराब होने के बाद एम्स के नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग में रेफर किया गया था। रोगी की हालत इतनी अधिक गंभीर थी कि प्रत्येक सप्ताह उन्हें तीन बार डायलिसिस की आवश्यकता होती थी। हाथ-पैर में सूजन और कमजोरी की वजह से रोगी की स्थिति प्रतिदिन बिगड़ती देखते चिकित्सकों ने किडनी प्रत्यारोपण का निर्णय लिया। रोगी की मां ने किडनी दान कर अपने पुत्र की जान बचाई। 11 जुलाई को ऑपरेशन के बाद अब दोनों स्वस्थ हैं और पोस्टऑप केयर में चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं।

लगभग चार घंटे चले इस ऑपरेशन में एम्स के चिकित्सकों ने किडनी का प्रत्यारोपण किया। इससे पूर्व पांच किडनी प्रत्यारोपण पीजीआई लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सकों के निर्देशन में किए गए थे। इसमें यूरोलॉजी विभाग के डॉ. अमित आर. शर्मा, डॉ. सत्यदेव शर्मा, डॉ. दीपक बिस्वाल, नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. विनय राठौड़, डॉ. रोहित बड़गे और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. सुब्रत सिंघा, डॉ. जितेंद्र, डॉ. मयंक शामिल थे। इनके साथ नर्सिंग स्टॉफ में विशोक, रवि एन., अंबे और विनिता ने भी सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button