ओडिशा में DN ग्रुप कंपनी ने की 90 करोड़ की टैक्स चोरी, प्रदेश के इतिहास में पहली बार 9.74 करोड़ की नकदी जब्त
भुवनेश्वर, ओडिशा में रियल एस्टेट कंपनी डीएन होम्स ग्रुप पर इनकम टैक्स के छापों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। राजधानी के जाने-माने कारोबारी घरानों में से एक रियल एस्टेट कंपनी डीएन होम्स ग्रुप ने 90 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। कंपनी ने करीब 210 करोड़ रुपये छिपाने के लिए नकदी लेकर 90 करोड़ रुपये की कर चोरी की है। आयकर विभाग ने कर चोरी की जानकारी दी है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पिछले पांच दिनों से चल रही छापेमारी के दौरान जब्त डिजिटल डेटा, हस्तलिखित डायरी, दस्तावेज आदि से यह जानकारी मिली है। दस्तावेजों की जांच के बाद 210 करोड़ कैश का सुराग मिलने का पता चला है।
पहली बार इतनी नकदी जब्त
जमीन, आवासीय भूखंड और फ्लैट की बिक्री से यह 210 करोड़ रुपये की आय हुई है। होटल, मॉल आदि में 210 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 9.74 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।आयकर विभाग के अनुसार इतनी बड़ी नकद राशि की जब्ती ओडिशा के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुई थी। यह अब तक की सबसे अधिक नकद जब्ती है। हालांकि, डीएन समूह की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।