कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरोध में बीरगांव में भाजपा का 4 को घेराव-प्रदर्शन
रायपुर, कांग्रेस पार्टी और रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा और उनके पुत्र पंकज शर्मा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणापत्र जारी कर जो वादा किया था, उन वादों को पौने पांच साल के कार्यकाल में पूरा नहीं किया , उसी वादाखिलाफी के विरोध में कल 4 सितम्बर, दिन सोमवार को सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी बीरगांव मंडल के नेतृत्व में बीरगांव के बुधवारी बाजार में “धरना प्रदर्शन एवं घेराव ” किया जायेगा।
पूर्व नपा अध्यक्ष डा ओ पी देवांगन ने बताया कि जनता की बुनियादी मां गों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।जो इस प्रकार है। कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने नि: शुल्क पटटा देने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादाखिलाफी करते हुए नि: शुल्क पटटा देने की बजाय ग़रीबों को पटटा 100 रुपये फ़ीट में बेचने लगे ,जनता के साथ धोखाधड़ी किया। पंकज शर्मा साइकिल यात्रा निकालकर शराबबंदी की मांग किए लेकिन चुनाव जीतने के बाद शराबबंदी तो दूर कांग्रेसियों ने 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाला कर दिया। चिटफंड में डुबे जनता की खून पसीने की गाढी कमाईं का पैसा तत्काल वापस करो। नगर निगम बीरगांव के कर्मचारियों को नियमित करो।
संपत्तिकर ( प्रॉपर्टी टैक्स ) आधा करने, निराश्रित पेंशन राशि वादानुसार हर महीने 1500 देने, बेरोजगारों को नौकरी एवं वादानुसार हर बेरोजगारों को प्रति महीने 2500 रुपया बेरोज़गारी भत्ता देने, ट्रांसपोर्ट नगर के सौंदर्यीकरण हेतु मिले 4 करोड़ रुपए का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने, बीरगांव के मुख्य मार्ग में बिजली आफिस के किनारे स्थानीय गरीब और बेरोजगारों को व्यवसाय लगानें की अनुमति दें ।