विधानसभा

कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत का नाम अंकित प्रचार सामग्री जब्त

अंबिकापुर , सरगुजा जिले में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने सामग्री बांटी जा रही है। शुक्रवार की रात अंबिकापुर विधानसभा के लटोरी में भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के नाम लिखे झोले में शाल जब्ती की कार्रवाई की गई थी। शनिवार की रात सीतापुर के आदर्शनगर स्थित कांग्रेस नेता के गोदाम के अलावा राधापुर के एक गोदाम से भारी मात्रा में छाता, साड़ी,स्पोर्ट्स शूज, टी शर्ट, हाफ पैंट और खेल सामग्री जब्ती की कार्रवाई की गई है। छाता में सीतापुर के कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम लिखा हुआ था। ये सारी सामग्रियां मतदाताओं को वितरित करने के लिए संग्रहित कर रखी गई थी। इसके अलावा एक छोटे मालवाहक में भी सामान बरामद किया गया है। जिले में उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। राजनैतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता ही एक-दूसरे की शिकायत निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से कर रहे हैं।इससे सामग्री जब्ती करने में सहूलियत भी मिल रही है।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात सीतापुर के अदर्शनगर में कार्रवाई की गई। यहां एक कांग्रेसी नेता के गोदाम में सामग्री भण्डारित कर रखने की शिकायत मिली थी। टीम जब वहां पहुंची तो गोदाम से सामान लेकर मालवाहक वाहन निकल रही थी। टीम को देखकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।ग्राम सीतापुर आदर्श नगर में फ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा 384 नग छाता, सहित टी शर्ट, हाफ पैंट और खेल सामग्री और एक वाहन जब्त किया गया।

इस सामग्री में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम अंकित मिला। एफएसटी दल द्वारा जब्त की गई सामग्री का पंचनामा बनाते हुए रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की गई और सामग्री थाना प्रभारी सीतापुर को सुपुर्द किया गया। इसी तरह शिकायत परफ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा एक्शन लेते हुए आदर्शनगर स्थित गोदाम से साड़ी 1640 नग, स्पोर्ट्स शूज 555 नग, और चांदनी 70 नग जब्त किया गया। जांच के दौरान गोदाम में रखे सामग्री का बिल मौके पर संदेहास्पद पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। एक अन्य शिकायत में ग्राम राधापुर, बेरियर पारा में स्थित गोदाम से धोती और खाना बनाने का सेट जब्त किया गया। जब्त किए गए सामग्री को थाना प्रभारी सीतापुर की सुपुर्दगी में दिया गया। ये सभी सामान मतदाताओं को वितरित करने के लिए रखा गया था। कांग्रेस प्रत्याशी का नाम अंकित होने से सामग्री भी उन्हीं के समर्थकों द्वारा मंगाकर रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button