राजनीति
कांग्रेस मीडिया विभाग में 19 प्रवक्ता; 39 पैनालिस्ट बनाए गए, नए चेहरों को भी मौका
रायपुर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मीडिया विभाग की नई सूची जारी की है। इसके साथ ही संयुक्त सचिवों की भी नियुक्ति की गई है। सूची में ज्यादातर पुराने और अनुभवी नेताओं को तरजीह दी गई है।
नई सूची के मुताबिक, सुशील आनंद शुक्ला को संचार विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दोबारा दी गई है। जबकि वरिष्ठ प्रवक्ताओं में सुरेंद्र शर्मा, शिशुपाल शोरी, आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेंद्र वर्मा और नीता लोधी को जगह मिली है। सूची में 19 नेताओं को प्रवक्ता और टीवी डिबेट के लिए 39 मीडिया पैनेलिस्ट बनाए गए हैं। वहीं 7 लोग मीडिया समन्वयक बनाए गए हैं। इसके अलावा संयुक्त सचिवों की भी लम्बी सूची जारी की गई है।