किसान का छलका दर्द; पांच क्विंटल प्याज बेचने पर हुआ ढाई रुपये का मुनाफा
पुणे, पीटीआई, भले ही शहर में रहने वाले लोगों को महंगे दर पर प्याज खरीदनी पड़ती हो, लेकिन किसानों को इसका सही लाभ नहीं मिल पाता है। जब यह पता चले कि पांच क्विंटल प्याज बेचने पर शुद्ध लाभ केवल ढाई रुपये हो तो हिम्मत और भी टूट जाती है। ऐसा ही मामला पुणे के सोलापुर में 63 वर्षीय किसान राजेंद्र चव्हाण के सामने आया है।
सभी खर्चों को काटने के बाद शुद्ध मुनाफा हुआ सिर्फ ढाई रुपये
बरसी तहसील में रहने वाले राजेंद्र ने बताया कि उन्हें बाजार में व्यापारी की ओर से प्याज के लिए प्रति किलो एक रुपये मिले। जब सभी खर्चों को काटकर देखा तो शुद्ध मुनाफा केवल ढाई रुपये था। राजेंद्र ने बताया कि व्यापारी की ओर से प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई। उसने 512 किलो प्याज बेचा। श्रम, तौल, भाड़ा और अन्य शुल्कों के लिए 509.51 रुपये की कटौती के बाद मुझे सिर्फ 2 रुपये 49 पैसे का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ।
बाजार में प्याज की कीमतों में आई गिरावट
किसान नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि अभी जो प्याज बाजार में आ रहा है वह एक खरीफ उपज है। इसे लंबे समय तक संग्रहीत नहीं किया जा सकता है। इस प्याज को तुरंत बाजार में बेचने और निर्यात करने की जरूरत है। लेकिन, आवक के कारण बाजार में प्याज की कीमतें गिर गई हैं।