कुलपति डॉ. चंदेल ने कृषि कालेज के छात्र संघ पदाधिकारियों को दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ
0 छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्याल रायपुर में आज छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने छात्र संघ के नवमनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 हेतु छात्र संघ अध्यक्ष सुश्री रितु पटेल उपध्यक्ष सुश्री हीबा मोहम्मद याकूब आज़मी, छात्र संघ सचिव सुश्री प्राची मिश्रा तथा सह-सचिव सुश्री मनुश्री मेहता को शपथ दिलायी गई।
इस अवसर पर कक्षा प्रतिनिधियों को भी शपथ दिलायी गई जिनमें एम.एस.सी. कृषि अंतिम वर्ष की कक्षा प्रतिनिधि सुश्री बोईना देवी प्रियंका, एम.एस.सी. पूर्व प्रतिनिधि दीपाली वर्मा, बी.एस.सी. कृषि चतुर्थ वर्ष सुश्री आयुषी कोटस्थाने, बी.एस.सी. कृषि तृतीय वर्ष सुश्री कुसुम पटेल, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष सुश्री सिफत तथा बी.एस.सी. प्रथम वर्ष प्रतिनिधि श्री पलाश चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के उपरान्त महाविद्यालय स्तरीय वार्षिकोत्सव का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास, खाद्य एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता ए.के. दवे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा तथा कृषि महाविद्यालय छात्र संघ प्रभारी डॉ. आर.पी. कुजूर भी उपस्थित थे। छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिकोत्सव में कृषि महाविद्यालय रायपुर के अनेक प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बढ़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण कृषि महाविद्यालय रायपुर में तीन वर्ष पश्चात छात्र संघ शपथ ग्रहण एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है।