कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
नारायणपुर, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरुवात 9 अगस्त से किया गया है , इस अभियान का उद्देश्य उन सभी बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
इसी तारतम्य में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थीयों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई। मातृभूमि माटी को हथेली में रख सभी ने पंच प्राण प्रतिज्ञा ली कि हम भारत को विकसित देश बनाएंगे और गुलामी की मानसिकता को दूर करेंगे, सर्वदा देश की विरासत पर गर्व करेंगे, एकता और एकजुटता के लिए कार्तव्यबद्ध रहेंगे, अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे, देश के रक्षकों का सम्मान करेंगे और भारत देश को 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करेंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर ने कहा कि हम सभी मिट्टी से जुड़े हुए हैं मिट्टी से ही पेड़ पौधे अपना विकास कर अपना खाना बनाते हैं और जीव जंतु इसे ही भोजन के रूप में ग्रहण करता है, अंत में जीव जंतु हो या मनुष्य मिट्टी में ही मिल जाता है, इसी मिट्टी में हमारे वीर सपूतों ने अपना बलिदान भी दिया ताकि देशवासी सुकून से अपना जीवन यापन कर सके । हमे उस बलिदान को याद रखना है और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना है।
इस अवसर पर डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रिय सेवा योजना, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र केरलापाल, नारायणपुर, ने कहा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 9 अगस्त से शुरू किया जा रहा हैं, जिसके तहत 30 अगस्त 2023, तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जायेगा।
डॉ. रत्ना नशीने ने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ शुरू किया गया है। डॉ. रत्ना नशीने ने कहा कि हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान में कृषी महाविद्यालय ने विभिन्न ग्रामों में घर घर तिरंगा लगाया था और दो हजार तिरंगा झण्डा वितरित किया था । उसी तरह इस कार्यक्रम को भी सफल बनाना है ।
इसी कड़ी में 10 अगस्त, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर, ग्राम कुंदला में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम मनाया गया। जिसके अन्तर्गत रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर के सभी स्कूल के बच्चों को मातृभुमि माटी हथेलियों में रख कर पंच प्राण प्रतिज्ञा ली गई। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर, ग्राम कुंदला के प्राचार्य श्री लोमेश साहू ने मिट्टी की महत्ता को बताया साथ ही देश के वीरों के बलिदान को वंदन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल दिव्य, अध्यापक – सूर्यकांत चौबे, डॉ. प्रशान्त बिझेकर, डॉ. नवनीत ध्रूवे, डॉ. कृष्णा गुप्ता, डॉ. सुमित, निधि यादव, डॉ. विकास वर्मा एवं किशोर मंडल उपस्थित रहें। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द, शिक्षक कपिल सोनी एवं अन्य समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं अन्य कर्मचारी व करीब 57 बच्चे उपस्थित थे, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर, ग्राम कुंदला से प्राचार्य लोमेश साहू, शिक्षक गजेंद्र देशमुख एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं अन्य कर्मचारी व 73 बच्चे उपस्थित थे।