कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण मंगलवार को
रायपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारी संघ (टी.एस.ए.) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 8 अगस्त 2023 को स्वामी विवेकानंद सभागार, कृषि महाविद्यालय, रायपुर में अपरान्ह 03 बजे आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य आनंद मिश्रा, श्रीमती वल्लरी चन्द्राकर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय एवं क्षेत्रीय इकाइयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।
विगत दिनों तकनीकी कर्मचारी संघ, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की केन्द्रीय इकाई एवं क्षेत्रीय इकाईयों के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया था। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तकनीकी कर्मचारी संघ की केन्द्रीय इकाई के चुनाव में अध्यक्ष के पद पर डॉ. पी.के. सांगोडे निर्वाचित हुए हैं। केन्द्रीय इकाई के उपाध्यक्ष के पद पर रायपुर से डॉ. ईश्वरी कुमार साहू तथा अम्बिकापुर से डॉ. नीलम चौकसे को निर्वाचित किया गया है। महासचिव के पद पर डॉ. जी.डी. साहू, संयुक्त सचिव के पद पर डॉ. साकेत दुबे, कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ. जितेन्द्र त्रिवेदी, लेखा परीक्षक के पद पर डॉ. राम प्रसाद कुजुर तथा प्रचार सचिव के पद पर बलदेव अग्रवाल निर्वाचित हुए हैं।
तकनीकी कर्मचारी संघ की क्षेत्रीय इकाई के चुनाव में रायपुर यूनिट में डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर को अध्यक्ष, डॉ. श्रीमती अन्नू वर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ. विकास सिंह को सचिव एवं डॉ. वी.के. समाधिया को संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। इसी प्रकार बिलासपुर यूनिट में डॉ. दुष्यंत कुमार कौशिक को अध्यक्ष, पंकज मिंज को सचिव एवं श्रीमती सुशीला ओहबर को संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। जगदलपुर यूनिट में अध्यक्ष के पद पर इं. राहुल साहू को, उपाध्यक्ष के पद पर बी.के. ठाकुर को, सचिव के पद पर एल.आर. वर्मा को एवं संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर एच.एस. तोमर को निर्वाचित कया गया है। टेक्निकल स्टॉफ ऐसोसिएशन के अम्बिकापुर यूनिट में अध्यक्ष के पद पर डॉ. जी.पी. पैंकरा को, उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. के.एल. पैंकरा को, सचिव के पद पर श्रीमती किरण तिग्गा को तथा संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर बिरेन्द्र तिग्गा को निर्वाचित किया गया है।