राजनीति
केंद्रीय कर्मचारियों को फेस्टिवल गिफ्ट; मोदी कैबिनेट ने दी महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने को मंजूरी
0 पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
नई दिल्ली,एजेंसी, केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का फैसला लिया गया है। यह नवरात्र में कर्मचारियों के लिए यह फेस्टिवल गिफ्ट है।
ऐसे मिलेगा फेस्टिवल गिफ्ट
- महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी से 46 फीसदी किया गया है।
- महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा।
- इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि के एरियर के साथ नवंबर महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
- इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।
- जिनका न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है, उनके वर्तमान 42 प्रतिशत डीए के परिणामस्वरूप 7,560 रुपए की अतिरिक्त मासिक आय होती है। 46 प्रतिशत डीए पर उनका मासिक वेतन 8,280 रुपये बढ़ जाएगा।