केनाल लिंक रोड भारत माता चौक में 9 अगस्त को विधायक बृजमोहन अग्रवाल का घेराव करेगी आप
रायपुर, छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 9 अगस्त, बुधवार अगस्त क्रांति दिवस को दोपहर 1 बजे नहर लिंक रोड, भारत माता चौक में आम आदमी पार्टी रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निवास का घेराव करेगी। पार्टी द्वारा निर्वाचित विधायकों को चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे, मतदाताओं से को दिए गए आश्वासन, को चुनाव पूर्व पूरा करने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि बुधवार दोपहर 1 बजे हवन, यज्ञ, पूजापाठ कर बृजमोहन अग्रवाल को सद्बुद्धि देने ईश्वर से प्रार्थना किया जावेगा। घेराव की तैयारी हेतु संध्या पार्टी मुख्यालय पंचशील नगर में आपात बैठक संपन्न हुई। जिसमें वरिष्ठ नेता मुन्ना बिसेन, विजय गुऱुबकक्षानी लोकसभा अध्यक्ष, एमएम हैदरी, नवनीत नंदे, एकांत अग्रवाल, वीरेंद्र पवार, सागर क्षीरसागर, रेखा अग्रवाल, कलावती मार्को, विजयलक्ष्मी तिवारी, संतोष कुशवाहा, रघुनाथ यादव, सुरेंद्र विसेन,आदित्य मिश्रा, संजीव सिंह सहित अनेक रायपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने एक मतेन श्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा जनता से 5 साल में किए गए वादों का हिसाब मांगने, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, मंदिरों तालाबों की रक्षा करने, भूमाफिया से शासकीय भूमि की सुरक्षा करने जैसी मांगों के साथ लाखे नगर चौक से दंतेश्वरी मंदिर चौक तक, दंतेश्वरी मंदिर चौक से कुशालपुर रिंग रोड चौक तक, सड़क चौड़ीकरण, सीवर लाइन, से नालियों को जोड़ने, तालाबों मंदिरों और उद्यानों की सुरक्षा का वादा पूरा नहीं किए जाने से रायपुर दक्षिण के मतदाताओं में व्याप्त आक्रोश का प्रकटीकरण किया जावेगा।