कोलता समाज संभाग रायगढ़ के अध्यक्ष बने रत्थुलाल गुप्ता; तुलाराम साहा उपाध्यक्ष
रायगढ़, कोलता समाज संभाग रायगढ़ के अध्यक्ष पर रत्थु गुप्ता निर्विरोध चुने गए। रथुलाल गुप्ता एवम तुलाराम साहा संभागीय अध्यक्ष के लिए दो नाम सामने आने के बाद आठों आंचलिक अध्यक्ष द्वारा दोनो प्रत्याशियों के बीच आपसी रजामंदी के साथ रत्थूलाल गुप्ता को संभागीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वही तुलाराम साहा को उपाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया । टिकेश्वर गुप्ता, चरखापारा सचिव , महेश गुप्ता ,सूपा कोषाध्यक्ष , कन्हैया गुप्ता ,तुमिडीही सह सचिव ,टीकाराम प्रधान ,महापल्ली महामंत्री निर्वाचित किए गए। महिला प्रतिनिधि में श्रीमती गीता गुप्ता रायगढ़ और श्रीमती सुरेंदी गुप्ता पुसौर मनोनित किए गए ।युवा प्रकोष्ठ से निराकार साहू लेंधरजोरी सर्वसम्मति से चयनित किए गए है ।
कोलता समाज के गठन प्रक्रिया में शाखा सभा,आंचलिक सभा के गठन के बाद संभागीय चुनाव की बारी थी जिसके लिए कोलता समाज सामुदायिक भवन बेलादुला रायगढ़ में संभागीय निर्वाचन किया गया। इस संभागीय कार्यकारणी चुनाव में रायगढ़ जिले एवम सारंगढ़ जिले के 8 आंचलिक सभा व शाखा सभाओं के चयनित सामाजिक प्रतिनिधियों ने इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर रत्थुलाल गुप्ता ने उपस्थित समाज एवम मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े समाज कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष का पद मुझे सौंपा गया है ,मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाज के विकाश के लिए कार्य करूंगा और समाज ने जो विश्वास उस पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा ।
इस संभागीय चुनाव में रायगढ़ अंचल ,पुसौर अंचल ,सरिया अंचल ,तमनार अंचल ,घरघोडा अंचल ,लैलूंगा अंचल, कोठीखोल अंचल और धरमजयगढ़ अंचल के सम्मानित सामाजिक पदाधिकारी मौजूदगी रही । मुख्य निर्वाचन अधिकारी कोलता समाज जगदीश प्रधान और चंद्रशेखर भोई की महती भूमिका रही जिन्होंने शांति और भाईचारे के साथ निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराया ।