गृह मंत्री ने कहा- छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे; चांवल चोर सरकार को उखाड़ फेंकें
महासमुंद , भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महासमुंद जिले के सरायपाली अर्जुन्दा खैरमाल में आयोजित जनजाति समाज सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने मंच से कांग्रेस की प्रदेश सरकार को चांवल चोर सरकार कहते हुए लोगो से इसे उखाड़ फेंकने की अपील की।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे। शाह ने कहा कि चंद्रयान की सफलता के बाद अब हमारा आदित्य यान अपने सफ़र पर निकल गया है। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राहुल बाबा यहां पर आए हैं। राहुल बाबा ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयों को क्या दिया। इसका हिसाब मेरे आदिवासी भाइयों को चाहिए।
आदिवासी भाइयों बहनों तक चावल नहीं पहुंचता था। धान नहीं खरीदा जाता था। हमारे चावल वाले बाबा डा रमन सिंह ने पीडीएस की बेहतर व्यवस्था करके गरीब के घर में एक रुपये में चावल भेजा। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना संकट आया तो प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले आदिवासी भाइयों बहनों की चिंता की। सबको एक भी पैसा दिए बिना टीका लगाया। ऊपर से मुफ्त में पांच पांच किलो चावल आज भी नरेंद्र मोदी भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पांच किलो चावल कौन खा गया। जो गरीबों का चावल खा जाए, उसे उखाड़ कर फेंक दो। कहा कि गरीबों का चावल चुराने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है।