चुनावी बैठक में अल्पसंख्यकों का नारा- अबकी बार -80 पार
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राइन एवं सह प्रभारी आसिफ पाशा के प्रथम आगमन पर छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन राजीव भवन रायपुर में हुआ। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में अब की बार 80 पार के नारे को सार्थक करने का आह्वान किया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला एवं ओडिशा अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी अब्दुल कलाम भी मौजूद रहे.।
अपने उद्बोधन में निजामुद्दीन राइन ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विघटनकारी शक्तियों से नफरत के बदले प्यार बांटने की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली सफलता का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जब कांग्रेस कमजोर हुई थी तो सत्ता में वापसी का रास्ता दक्षिण भारत से ही निकला था और इस बार भी कर्नाटक से हम विजय का आगाज कर चुके हैं। इस जीत को हमें आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी बरकरार रखना है एवं 2024 के लोकसभा चुनावों में केंद्र में वापसी करनी है.।
सह प्रभारी आसिफ पाशा ने भी अपने वक्तव्य में प्रदेश में संगठन की मजबूती एवं आगामी चुनावों में अल्पसंख्यक विभाग के साथियों को राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देते हुए आज से ही इस मिशन पर जुट जाने की अपील की ।
प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने दोनो प्रभारियों का स्वागत करते हुए विगत 1 वर्ष में संगठन में किए गए कार्यों की जानकारी दी एवं आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को लेकर संगठन की रणनीतियों के बारे में अपनी बात रखी एवं कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर मजबूती से कार्य करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अब की बार 80 पार के नारे को सार्थक करने का आह्वान किया।
सुबह से ही नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राइन एवं सह प्रभारी आसिफ पाशा के स्वागत का सिलसिला जारी रहा, एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रभारियों का भव्य स्वागत किया.। बैठक की शुरुआत से पूर्व झीरम शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.। कार्य्रकम की शुरुआत दीपप्रज्वलित कर एवं राजकीय गीत से की गई.।